Gold, silver rates in Hyderabad, other metro cities on December 4

भारत में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.9 फीसदी नीचे 50,088 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 1.5 फीसदी गिरकर 59,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने की कीमत में 0.32 फीसदी रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी, जबकि चांदी 1,450 रुपये यानी 2.3 फीसदी प्रति किलोग्राम सस्ती हुई थी। इस तरह दो दिनों में चांदी की कीमत 2500 रुपये कम हुई है।