सीएम आवास फर्जी ऑडियो का केंद्र: सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीन पूनिया ने कहा कि कुर्सी का मोह और कुर्सी बचाने की चाह कैसी होती है, ये कोई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीखे। बड़ा अजीब नजारा था। अपना घर टूटता देखकर कोई विक्टरी का साइन बनाए। आपसी लड़ाई का मोहरा भाजपा को बताया जाए। आज जो कुछ हुआ उसने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार किया है। मुख्यमंत्री निवास फर्जी ऑडियो का केंद्र बन जाए और नेताओं के चरित्र हरण का प्रयास हो। विधायक ने तो इसे नकारा ही है। वहीं, केंद्र नेताओं को इसमें घसीटने की कोशिश हुई है।