नागरिकता कानून: नड्डा बोले, लोगों के समर्थन ने ममता के वोट बैंक की राजनीति को खारिज कर दिया
नागरिकता कानून के समर्थन में भाजपा आज कोलकाता में बड़ी रैली की है। रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ दिखाती है कि लोग नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस कानून का विरोध करके केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। ममता को कानून के पक्ष में भारी समर्थन देखना चाहिए और यह समझना चाहिए कि जनता ने वोट बैंक की राजनीति को खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य पड़ोसी देशों में प्रताड़ित किए जा रहे लोगों का भला करना है। हमारी रैली में लोगों की भीड़ से पता चलता है कि लोग नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार के फैसले के साथ हैं। नड्डा ने कहा कि हमारे देश में मुस्लिम फले-फूले जबकि पाकिस्तान में हिंदू प्रताड़ित हुए। टीएमसी, अन्य विपक्षी दल सीएए पर जनता को गुमराह कर रहे हैं, संशोधित कानून नागरिकता प्रदान करता है न कि नागरिकता छीनता है
रैली में पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। भाजपा की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े।