INDvWI: सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी आज विराट सेना, दूसरे टी-20 में गेंदबाजों को करना होगा सुधार
खास बातें
2018: में एक मैच खेला था विंडीज ने तिरुवनंतपुरम में जिसमें उन्हें नौ विकेट से हार मिली थी।
मैच: शाम सात बजे से
मौसम: गर्मी और उमस रहने की संभावना है। हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
टीम इंडिया ने पिछले माह बांग्लादेश को 2-1 से हराकर सीजन की पहली टी-20 सीरीज जीती थी। रविवार को जीत से न केवल घरेलू मैदान पर सबसे छोटे प्रारूप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर प्रयोग करने का भी अवसर रहेगा। उन खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है जिनकी टीम में जगह पक्की नहीं है।
शुक्रवार को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सातवीं जीत दर्ज की।भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में 18.4 ओवर में 208 रन का लक्ष्य हासिल किया जो इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत है। लोकेश राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने करिअर की सर्वश्रेष्ठ 94 रन की नाबाद पारी खेली।