शेयर बाजार : सेंसेक्स में 450 अंक का उछाल, 39364 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा; निफ्टी 11800 के ऊपर
- आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4%, आईओसी में 2% उछाल
- सेंसेक्स के 30 में से 27, निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में बढ़त
- सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड 3 अप्रैल का है, उस दिन 39,270.14 का स्तर छुआ
मुंबई. शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी आई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंक की बढ़त के साथ 39,364.34 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछला रिकॉर्ड 3 अप्रैल का है। उस दिन सेंसेक्स 39,270.14 तक चढ़ा था। निफ्टी में आज 120 प्वाइंट का उछाल आया। इंट्रा-डे में इसने भी 11,810.15 का अब तक का सबसे उच्च स्तर छू लिया।
सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में 43 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। बैंकिंग, मेटल ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4% उछाल आया। आईओसी, कोल इंडिया, वेदांता और इन्फ्राटेल के शेयर 2-2% चढ़े।
बाजार में तेजी की 3 वजह
विश्लेषकों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों और विदेशी फंडों के निवेश से बाजार में उछाल आया। आईएमडी के सामान्य मॉनसून के अनुमान से भी बाजार को सहारा मिला। शेयर बाजार के जानकार हेमंग जानी के मुताबिक चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे आगे बाजार के लिए अहम होंगे।
पॉलीकैब इंडिया का शेयर 18% बढ़त के साथ लिस्ट हुआ
वायर और केबल मैन्युफैक्चरर कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 17.65% बढ़त के साथ 633 रुपए पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान यह 22.67% तेजी के साथ 660 रुपए तक पहुंचा। इश्यू प्राइस 533-538 रुपए था।
- सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 713.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने 581.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे कमजोर होकर 69.59 तक फिसल गया। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का रेट 0.25% घटकर 71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।