लोकसभा चुनाव की घोषणा से ऐन पहले हो रही इस बैठक में जहां संघ के अपने एजेंडा पर चर्चा होने के बाद कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, वहीं चुनाव की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को काम में जुटने का संदेश भी दिया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक में शामिल होने शनिवार को यहां आ रहे हैं।
जबकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल बैठक शुरू होने से पहले ही दोे दिन केदारपुर में रहकर गए हैं। संघ के कार्यों के संबंध में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जो तय एजेंडा है, उसमें सीधे तौर पर कोई राजनीतिक प्रस्ताव रखे जाने की जानकारी नहीं है। शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा में सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने भी इस संबंध में किए गए सवाल पर बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया।