जीएसटी दर पर बोले चिदंबरम, कहा- ‘हमारी मांग सरकार का घोषित लक्ष्य बनी’
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि कल तक जीएसटी की एकल मानक दर खराब विचार हुआ करती थी। कल से ही यह इस सरकार का लक्ष्य बन गयी।’
कल तक, मानक दर को 15 प्रतिशत तय करने की मुख्य आर्थिक सलाहकार की RNR रिपोर्ट “डस्टबिन” में थी। मगर, कल इसे पुनः वित्त मंत्री की मेज पर रखा गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 26, 2018
उन्होंने कहा, ‘कल तक जीएसटी दर को 18 फीसदी के दायरे में लाना अव्यवहारिक था। कल से ही 18 फीसदी की अधिकतम दर की कांग्रेस की मांग इस सरकार का घोषित लक्ष्य बन चुकी है।’
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि आगे कर राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी होने पर देश में माल और सेवा कर की तीन दरें रह जाएंगी। इनमें 0 फीसदी और 5 प्रतिशत की दर के साथ सामान्य जरुरत की वस्तुओं पर एक मानक दर होगी जो 12 से 18 प्रतिशत के बीच होगी।