सातवीं के छात्र ने शिक्षिका व उसकी बेटी से दुष्कर्म की धमकी दी
Posted by
on 22 February 2018
under हरियाणा
गुरुग्राम: जिले के एक प्रसिद्ध स्कूल के दो छात्रों ने अपने कृत्य से गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार कर दिया। सातवीं कक्षा के छात्र ने जहां क्लास टीचर एवं उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी सोशल साइट के माध्यम से दी, वहीं आठवीं कक्षा के एक छात्र ने एक टीचर को कैंडल लाइट डिनर के साथ संबंध बनाने का ऑफर दिया। शिकायत सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने कहा कि स्कूल इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करता है।