यूपी: हिंसा प्रभावति सहारनपुर जा रही हैं मायावती, बोलीं- घटना के लिए सिर्फ BJP सरकार जिम्मेदार’
लखनऊ: दलितों के मुद्दे पर राजनीति गर्म है. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर के उस गांव में जा रही हैं, जहां पिछले दिनों दलित समाज के लोगों के घर जलाए गए थे. दिल्ली से सहारनपुर जाने से पहले मायावती ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार- मायावती
मायावती ने कहा है, ‘’सहारनपुर के जिस गांव में वर्तमान में जो घटना घटी है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. यूपी में बीजेपी की सरकार जातिवादी सरकार है. चाहे वो दलित वर्ग के लोग हों या अन्य पिछड़ी जाती के लोग हों. बीजेपी की सरकार उनके साथ पक्षपात का रवैया अपना रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’सहारनपुर की ये घटना सिर्फ जातिवादी और पक्षपाती रवैये की वजह से घटी है. इसके लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदारी है.’’
मुझे कुछ हुआ तो बीजेपी सरकार होगी जिम्मेदार- मायावती
मायावती ने कहा ”सहारनपुर में हेलीपैड के अरेजमेंट के लिए डीएम और एसएसपी ने परमिशन देने से मना कर दिया है. मैं दिल्ली से बाईरोड सहारनपुर जा रही हूं. मेरे वहां तक पहुंचने और वहां से लौटने तक की जिम्मेदारी यूपी सरकार की होगी. अगर मुझे कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी. मुझे बाईरोड जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.”