केजरीवाल के इस फैसले के बाद दिल्ली से हवाई यात्रा हुई सस्ती
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के एक नए फैसले के बाद दिल्ली से लंबी दूरी की हवाई यात्रा करना अब सस्ता हो गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने लंबी हवाई यात्राओं के लिए विमान ईंधन एटीएफ पर लगने वाले मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 25 प्रतिशत तक घटा दिया है. सरकार के इस कदम का सीधा असर हवाई किराए पर पड़ने जा रहा है और टिकटों के दाम सस्ते हो सकते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने यह कदम केंद्र की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) को ध्यान में रखते हुए उठाया है. दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2017-18 के बजट को पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एटीएफ पर वैट की कम की दर क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत पहचान किए गए दूरदराज के क्षेत्रों के लिए दिल्ली से सीधी उड़ानों पर लागू होगी.
सिसोदिया ने दावा किया कि एटीएफ पर वैट कम होने से पूर्वोत्तर और अन्य दूरदराज के क्षेत्रों की हवाई यात्रा सस्ती होगी. सरकार के इस कदम का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत स्पाइस जेट, इंडिगो और कई दूसरी विमानन कंपनियों ने भी स्वागत किया है.