भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे 500वें टेस्ट मैच की शुरूआत को भारत के इन दो बल्लेबाज़ों ने टीम और अपने लिए खास बना दिया है।Cricket - India v New Zealand - First Test cricket match

कानपुर। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे 500वें टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत के दो बल्लेबाज़ों ने इस ऐतिहासिक टेस्ट की शुरूआत को टीम और अपने लिए खास बना दिया है।

के एल राहुल तो 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने भारतीय पारी को संभाला, दोनों की जोडी ने पहले भारत के स्कोर को 100 के पार कराया। मुरली विजय ने अर्धशतक जमाकर अपनी फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। विजय ने 50 रन बनाने के लिए 6 चौक लगाए।

वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अर्धशतक जमाया। पुजारा ने 50 के पड़ाव को पार करने के लिए 7 चौके लगाए। पुजारा ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में दोहरा शतक जमाया था।

– See more at: http://www.jagran.com/cricket/headlines-pujara-and-vijay-scored-50-in-the-ist-test-against-newzealand-14741668.html#sthash.BGxI6DV8.dpuf