227 यात्री सहित मलेशिया एयरलाइंस का यात्री विमान लापता
मलेशिया एयरलाइंस के यात्री विमान एमएच 370 के एयर ट्रेफिक कंट्रोल [एटीसी] से संपर्क टूट जाने के बाद इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है। इस विमान में 227 यात्रियों समेत 12 क्रू मेंबर्स भी मौजूद हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस विमान का उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही एयर ट्रेफिक कंट्रोल [एटीसी] से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान पर था। विमान के लापता होने की खबर के बाद से बीजिंग एयरपोर्ट पर अपनों की खैरियत लेने वालों का तांता लगा हुआ है। यहां पर काफी संख्या में लोग अपने लोगों की खबर लेने आ रहे हैं।
एटीसी से संपर्क टूटने के बाद इस विमान का पता लगाने के लिए प्रशासन की राहत टीम जुट गई है। बोइंग 777-200 के इस विमान ने कुआलालंपुर से मलेशिया के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 12:41 पर उड़ान भरी थी। इसको 6:30 बजे बीजिंग एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन उड़ान के दो घंटे बाद ही इसका संपर्क एटीसी से टूट गया। सिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक इस विमान में सवार यात्रियों में से 160 चीन के थे।
मलेशिया एयरलाइंस के अधिकारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए इसकी शुरुआती जानकारी दी थी। इसमें कहा गया है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे बोइंग विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया है। उन्होंने इस विमान में मौजूद यात्रियों के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है। प्रशासन ने इस संबंध में किसी तरह की भी जानकारी लेने के लिए 603 7884 1234 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने कहा है कि मलेशिया एयरलांइस के बीजिंग आ रहे एक यात्री विमान का संपर्क टूट जाने से वह बहुत बहुत चिंतित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी इस विमान के सभी लोग सकुशल होंगे। इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय और विदेश में स्थित संबंधित चीनी दूतावासों ने आपातकालीन व्यवस्था लागू की है। उन्होंने कहा कि इस बाबत ताजा जानकारी मिलने के बाद उसे तुरंत सार्वजनिक किया जाएगा।