15 लाख लोगों को देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट को राजस्थान सरकार सर्वोच्च वरीयता दे रही है। वह गुरुवार को दिल्ली में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इंडियन काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि 15 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
कोटा से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा देश में पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोटा को चुना गया है। प्रोजेक्ट में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, रेल मंत्रालय और राजस्थान सरकार मिल कर काम करेंगे।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा देश में पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोटा को चुना गया है। प्रोजेक्ट में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, रेल मंत्रालय और राजस्थान सरकार मिल कर काम करेंगे।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल ने बताया कि कोटा शैक्षणिक हब है। फोरम से दुनिया भर की एक हजार से अधिक बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं। इसका फायदा युवाओं को कौशल विकास में मिलेगा।