उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम स्विस बैंक में कथित रूप से काला धन जमा करने वालों की सूची में नौवें नंबर पर होने का मैसेज वाट्सएप पर भेजना रुद्रपुर के एक तथाकथित पत्रकार को महंगा पड़ गया।
मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तथाकथित पत्रकार को आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से प्रभारी सीजेएम अंबिका पंत की अदालत ने उसे 15-15 हजार के दो जमानतियों पर रिहा करने के आदेश किए हैं।
कोतवाल अजय ध्यानी ने बताया कि कीरतपुर निवासी अरुण कुमार पांडे ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 26 अक्तूबर को वह कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन के साथ था।
इसी दौरान उनके मोबाइल पर दोपहर तीन बजे हिमांशु गावा नाम के व्यक्ति ने वाट्सएप के जरिए एक मैसेज भेजा, जिसे अर्पित राज कक्कड़ ने वाट्सएप के जरिये गावा समेत कई लोगों को भेजा।