अमेरिका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी को करोड़ो डॉलर में नकली कांस्य मूर्तियां बेचने के जुर्म में सजा सुनायी गयी है। इस व्यक्ति ने दावा किया था कि गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया में सबसे बडी प्रतिमा बनाने के काम में भागीदारी के लिए उसे आमंत्रित किया गया है। संघीय अभियोजक प्रीत भराडा ने एक बयान में कहा कि मैनहट्टन संघीय अदालत ने क्वींस के 60 वर्षीय ब्रायन रामनारायण को नकली कांस्य प्रतिमाएं 1.1 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य में फर्जी तरीके से बेचने और बेचने की कोशिश के लिए 30 महीने जेल की सजा सुनायी। रामनारायण ने कांसे की मूर्तियों को फर्जी तरीके से …