देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान और शिक्षा लोन पर टैक्स में और छूट की वकालत की है. एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को बजट में मकान तथा शिक्षा होने वाले खर्च पर टैक्स में छूट देनी चाहिए.भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी बजट में ऐसी चीजें होनी चाहिए और इनसे ही विकास में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि टैक्स में छूट के लिए हाउसिंग लोन की राशि सिर्फ 15 लाख रुपये है और अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर देने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि मकान की लागत अब बढ़ाकर 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 35 लाख रुपये कर दी जानी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा लोन पर अभी एक लाख रुपये तक की सीमा है. इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये करने का वक्त आ गया है. इससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.

भट्टाचार्य ने कहा कि अभी धारा 80 सी के तहत ट्यूशन फी भुगतान पर छूट 1 लाख रुपये की है. इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर देना चाहिए. यह छूट अभिभावक को मिलनी चाहिए.