नई दिल्ली। कम्प्यूटरों और अन्य इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की आपूर्तिकर्ता टॉप माच इंफोट्रोनिक्स ने अपनी नवीनतम पेशकश के तहत एमएलएस 750 यूपीएस पेश किया है। इसकी कीमत 1699 रूपए है। इस यूपीएस को जेब्रोनिक्स की अनुसंधान और विकास इकाई में तैयार कर जांचा गया है। यह देश में अपनी तरह का पहला यूपीएस है।जेब्रोनिक्स के सह संस्थापक और निदेशक राजेश दोषी ने बताया कि इस साल के शुरू में अनुसंधान और विकास की टीम बनाई गई है यह उत्पाद उसी टीम की एक खोज है।यह बिजली की कम खपत वाले उपकरणों को निर्बाधरूप से चलाने के लिए उपयोगी है इससे निगरानी कैमरा, सीसीटीवी, मेडिकल उपकरण, ब्राडकास्ट स्टूडियों उपकरण आदि शामिल है।

चेतावनी के लिए इसमें सुनाई देने वाले तथा एलईडी सिग्नल हैं साथ ही यह ओवर लोड डिसचार्ज और ओवर चार्ज से पूरी तरह सुरक्षित है। इसकी बैटरी ऑफ मोड में भी चार्ज की जा सकती है।