कच्चे तेल के दाम तेजी से गिरने से मध्य पूर्व के देश में हाहाकार मच गया है. यूएई के दुबई, अबू धाबी वगैरह शहरों के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. यह खबर गल्फ न्यूज ने दी है.दुबई के फाइनेंशियल मार्केट इंडेक्स में गुरूवार को 7.42 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है और वह 3,594.45 अंक पर जा पहुंचा है. एक समय यह गिरकर 3,594.92 पर जा पहुंचा था जो जनवरी, 2014 में था.अल माल कैपिटल के हेड ऑफ असेट तारिक काकिश ने कहा कि तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया है. इससे निवेशकों में आने वाले समय के लिए भय पैदा हो गया है.

उधर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट जारी है और वह अब 64 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. यह 2009 के जुलाई के स्तर पर जा पहुंचा है. आबू धाबी सिक्योरिटीज मार्केट का जनरल इंडेक्स 4.68 प्रतिशत गिरकर 4,368.31 अंक पर जा पहुंचा.