सूडान के राष्ट्रपति बशीर पर गिरफ्तारी का संकट, तीन लाख लोगों की हत्या के दोषी
सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर पर गिरफ्तारी का संकट गया है। बशीर अफ्रीकी संघ के दो दिवसीय सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं। बशीर को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने 2009 में दारफुर नरसंहार मामले में युद्ध अपराध का दोषी ठहराया था।
आईसीसी के प्रमुख सिदीकी काबा ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को चाहिए कि वह सूडान के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर इंटरनेशनल कोर्ट को मजबूत करे। गिरफ्तारी वारंट को तामील करने में कोई कोर कसर छोड़े। उन्होंने इस पर भी चिंता जताई कि ज्यादातर देश ऐसे मामलों में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) हाईकोर्ट ने रविवार को आदेश दिया कि राष्ट्रपति बशीर को कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर जाने दिया जाए। कोर्ट ने यह फैसला विधि अधिकार ग्रुप साउथ अफ्रीकन लिटिगेशन सेंटर के आवेदन पर दिया है।