सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 299.02 अंक यानी 0.83 फीसदी ऊपर 36320.44 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.98 फीसदी यानी 103.90 अंकों की बढ़त के साथ 10711.25 के स्तर पर खुला।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 177.72 अंक ऊपर 36021.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.53 फीसदी बढ़कर 55.65 अंक ऊपर 10607.35 के स्तर पर बंद हुआ था।