सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज का गुरुवार आधी रात के बाद करीब एक बजे निधन हो गया. वह निमोनिया से पीड़ित थे. उनका स्थान उनके भाई सलमान ने लिया है. यह जानकारी शाही परिवार ने बयान जारी कर दी. बयान में बताया गया, ‘सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद, परिवार के अन्य सदस्य और देश शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज के निधन से दुखी है, उन्होंने आधी रात के बाद एक बजे आखिरी सांस ली.’ उन्हें 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज का जन्म 1924 में हुआ था और अपने भाई शाह फहद के निधन के बाद अगस्त 2005 में शाह बने थे.