‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी ख़बर के मुताबिक़ विशेषज्ञों के एक पैनल नेsri_sri_ravi_shankar_blessings_350_051315125057 को बताया कि श्री श्री रविशंकर के ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ कार्यक्रम के दौरान यमुना के तट को भारी नुकसान पहुंचा है.

अख़बार की ख़बर के मुताबिक विशेषज्ञों ने कहा है कि पर्यावरण को इतना भारी नुकसान हुआ है कि उसकी भरपाई नहीं हो सकती.

दिल्ली में मार्च में श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग ने वर्ल्ड कल्चर फ़ेस्टिवल आयोजित किया था जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल ने आपत्ति जताई थी और भारी जुर्माना भी लगाया था.