Lok Sabha Elections Chunav Exit Polls Impact: BSE Sensex rises over 200 points to hit record high, Nifty 55 points
मुंबई. शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सेंसेक्स 97 अंक की बढ़त के साथ 39,449.45 पर खुला। कारोबार के दौरान 219 प्वाइंट चढ़कर 39,571.73 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में पिछला रिकॉर्ड 39487.45 का है। 18 अप्रैल को सेंसेक्स उस स्तर पर पहुंचा था।

निफ्टी में 55 अंक की बढ़त

निफ्टी की शुरुआत 35 अंक ऊपर 11,863.65 पर हुई। कारोबार के दौरान यह 55 प्वाइंट चढ़कर 11,883.55 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में पिछला रिकॉर्ड 11,856.15 का है। निफ्टी 18 अप्रैल को उस स्तर पर पहुंचा था।

कारोबारियों के मुताबिक एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान से स्थिर सरकार आने की उम्मीद है। इसलिए विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। सोमवार को सेंसेक्स 1422 और निफ्टी 421 अंक के फायदे में रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1% तेजी

एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2-2 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1-1 फीसदी चढ़े। हिंदुस्तान यूनीलीवर और कोल इंडिया में 0.5-1 फीसदी का उछाल आया।

बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक नीचे आकर फ्लैट स्तरों पर आ गया। निफ्टी ने भी पूरी बढ़त गंवा दी। लेकिन कुछ ही देर में फिर से हरे निशान में आ गए।

टाटा मोटर्स के शेयर में 4.5% गिरावट
बाजार की तेजी के विपरीत इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1-4.5 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। टाटा मोटर्स का शेयर 4.5% लुढ़क गया। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों की वजह से शेयर पर दबाव है। जनवरी-मार्च में टाटा मोटर्स का मुनाफा 49% घटकर 1109 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने सोमवार तो नतीजे घोषित किए थे।