इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुद को टेंपरेरी मुख्यमंत्री कहने वाला बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. दरअसल, मुख्यमंत्री चौहान रविवार को मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में थे.  उन्होंने यहां विकास कार्यों का लोकापर्ण किया. सुवासरा सीट पर उपचुनाव होने वाला है.

Hardeep Singh Dang (@HardeepDang226) | Twitter

यहां से भाजपा के संभावित उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग होंगे, जो अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए है. डंग शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं. इस मौके पर शिवराज ने कहा था, ‘अभी टेंपरेरी मुख्यमंत्री हूं, उप-चुनाव में जीत नही मिली तो टेंपरेरी मुख्यमंत्री ही रह जाऊंगा, यहां की जीत के बाद परमानेंट मुख्यमंत्री हो जाऊंगा.’