सुपरस्टार शाहरुख खान एक नए विवाद में घ‍िरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बांद्रा वाले बंगले के पास बने रैंप को गिराने की मांग की है. पूनम महाजन का कहना है कि इलाके के निवासी काफी समय से रैंप की वजह से होने वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं.  इस बारे में पूनम महाजन ने कहा, ‘लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर मैंने बृहण्मुम्बई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कंते को अवैध रैम्प गिराने के बारे में चिट्ठी लिखी.’ पूनम ने कहा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से देखने और प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है.

29 जनवरी को लिखी चिट्ठी में श‍िकायत की गई है कि एक बंगले के मालिक की ओर से बनाए गए अवैध रैम्प की वजह से सार्वजनिक सड़क से लोगों के आने-जाने में बाधा पैदा हो रही है. पूनम महाजन ने इसमें लिखा है, ‘रैंप का उपयोग बंगले के मालिक द्वारा अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए की जा रही है. नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैं सीमेंट के रोड पर अवैध रैंप को गिराने का आग्रह करती हूं.’