ताइपे : कुल 58 यात्रियों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान ताइवान की राजधानी ताइपे के बाहरी हिस्से में आज एक नदी में गिर गया. टेलीविजन की खबरों के अनुसार, 17 लोगों को बचा लिया गया है और दर्जनों लोग विमान के अंदर फंसे हैं.  खबरों में कहा गया है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72..600 टबरेप्रॉप विमान घरेलू उड़ान पर था और यह एक पुल से टकराने के बाद नदी में गिर गया.

 खबरों में यह भी कहा गया कि बचावकर्मी विमान में फंसे यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, बचाए गए लोगों में से कुछ को स्ट्रेचर पर डाला गया और फिर सभी को अस्पताल ले जाया गया.  ताइवान आपात सेवाओं के अधिकारी प्रतिक्रिया के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए.  यह हादसा अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ. हादसे से कुछ ही मिनट पहले विमान ने ताइपे के सोंगशान हवाईअड्डे से किनमेन द्वीप के लिए उड़ान भरी थी.पिछले साल जुलाई में ट्रांसएशिया की एक अन्य घरेलू उड़ान तूफान के कारण ताइवान के पेंगु द्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे 48 लोग मारे गए थे.