आने वाले रेल बजट में इस बार महिला मुसाफिरों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा. महिला सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के टॉप एजेंडे में शामिल है. शताब्दी, दूरंतो सहित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रेन के हर कोच में एक महिला आरपीएफ सिपाही की तैनाती की योजना है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु पहले ही यह कह चुके हैं कि मुसाफिरों, खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा टॉप प्रायोरिटी पर है. उनकी योजना के मुताबिक हर कोच में तैनात महिला सिपाही ट्रेन के आरपीएफ-जीआरपी दस्ते के संपर्क में रहेगी. आरपीएफ का हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के अलावा यात्रियों की सहायता के लिए ट्रेन अधीक्षक, कंडक्टर और टीटीई के मोबाइल नंबर रिजर्वेशन चार्ट पर छापे जाएंगे.

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा. 28 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा, जबकि 26 फरवरी को सरकार रेल बजट पेश करेगी.