तमिलनाडु में एक विवाह समारोह में मैरिड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी वहां खुद ही दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने लगे। हालांकि, वक्त रहते ही पार्टी में स्वामी की साथी वीएस चंद्रलेखा ने उन्हें रोक लिया और शादी की रस्म होते-होते बच गई। बुधवार को 76 साल के बीजेपी नेता को त्रिरुनल्वेली में बालाश्नमुघम और शिवांगसेल्वी की शादी में आमंत्रित किया गया था। जब स्वामी जनता पार्टी के प्रमुख थे उस वक्त बालाश्नमुघम के पिता बालासुब्रमण्यम त्रिरुनल्वेली जिले के पार्टी सचिव थे।
त्रिरुनल्वेली के पल्यकोट्टाई मंदिर में बुधवार शादी का समारोह रखा गया था। वहां मौजूद कुछ बड़े-बुजुर्गों ने स्वामी के हाथ में मंगलसूत्र दिया ताकि वह इसे छू कर आशीर्वाद दे सकें। स्वामी द्वारा मंगलसूत्र छूने के बाद वह दूल्हे को दिया जाता जो कि दुल्हन को पहनाता। लेकिन मंगलसूत्र हाथ में आने के बाद स्वामी ने आंख बंद करके कुछ देर के लिए प्रार्थना की और उसके बाद मंगलसूत्र दूल्हे को देने की बजाए खुद ही दुल्हन के गले में पहनाने लगे। हालांकि, तुरंत चंद्रलेखा ने स्वामी को रोक दिया जिसके बाद उन्होंने मंगलसूत्र दूल्हे को दे दिया। इस पूरे घटना की तब तक वीडियो बन चुकी थी और सोशल साइट पर जमकर शेयर की जा रही है। दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने से रोके जाने के बाद कुछ देर तक स्वामी और वहां मौजूद कुछ लोग हंसते हुए नजर आए। शादी समारोह में पहुंचे मेहमान भी वहां हंस रहे थे।