पिछले सत्र में खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के सातवें सत्र के लिए इस साल फरवरी में होने वाली नीलामी में अपने किसी भी पुराने खिलाड़ी को टीम में बरकरार नहीं रखने का फैसला किया है। डेयरडेविल्स इकलौती टीम है, जिसने ऐसा फैसला लिया है, जबकि अन्य टीमों ने कम से कम अपने पुराने दो-दो खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़े रखने का फैसला किया है।

डेयरडेविल्स के इस फैसले के बाद टीम के आइकॉनिक खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग भी इस साल बाजार में बिकते नजर आएंगे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे इस अनुभवी खिलाड़ी के लिए कौन सी फ्रेंचाइजी बोली लगाती है। यह पहली बार होगा जब सहवाग की बोली लगेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल-1 में उन्हें आइकन खिलाड़ी के तौर पर लिया था और वह छह सत्र में इसी टीम के साथ रहे। अन्य फ्रेंचाइजियों में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक पांच-पांच पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने का फैसला लिया है।

मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड सहित सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और प्रतिभावान बल्लेबाज अंबाती रायुडू को भी रिटेन किया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन अब ‘राइट टू मैच’ कार्ड के जरिये टीम से जुड़ने के प्रबल दावेदार हैं जिसका इस्तेमाल टीम 12 और 13 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय नीलामी के दौरान कर सकती है।

टीम : रिटेन खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अंबाती रायुडू (भारत), कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धौनी, आर अश्विन, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा (भारत), ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (द. अफ्रीका), मनन वोरा (भारत)

कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (भारत), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)

राजस्थान रॉयल्स : स्टुअर्ट बिन्नी, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (भारत), शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन (भारत), डेल स्टेन (द. अफ्रीका)