गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इन खबरों को निराधार बताया है कि विदेशों से काला धन लाने के मुद्दे पर सरकार में कहीं किसी तरह के मतभेद हैं। उन्होंने फिर कहा कि देश की सुरक्षा के प्रश्न पर किसी तरह के समझौते की कल्पना भी नहीं की जा सकती।रविवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे गृह मंत्री ने मीडिया के सवालों से दूरी बनाए रखी और चलते-चलते वाले अंदाज में उन्होंने नक्सल समस्या के बारे में पूछे जाने पर कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता नहीं हो सकता। उनसे जब यह सवाल हुआ कि क्या मोदी सरकार में विदेशों में जमा काला धन वापस भारत लाने के मुद्दे पर कोई मतभेद है तो उन्होंने दो टूक कहा कि कहीं किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे राजनाथ सिंह सीएमएस गोमती नगर में आयोजित शिक्षाविदों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद तीन बजे वह रकाबगंज में लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा व पार्टी पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री सोमवार रात को ही दिल्ली लौट जाएंगे।