अतिरिक्त समय में लगाए गए आंद्रे स्करल और ओजिल के शानदार गोलों की बदौलत जर्मनी ने अल्जीरिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। इस रोमांचक जीत की बदौलत 20वें फीफा व‌र्ल्ड कप में जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ अंतिम-8 के मुकाबले में भिड़ने के लिए क्वालिफाई कर लिया।

फुटबॉल महासमर में चार गोल लगाकर गोल्डन बूट की दौड़ में लियोनेल मैसी और मेजबान ब्राजील के नेमार को कड़ी टक्कर दे रहे थॉमस मुलर का शानदार प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। वे कोई गोल तो नहीं लगा सके, लेकिन अपनी टीम की ओर से लगाए गए पहले गोल में अहम भूमिका निभाई। मुलर के जादूई पास पर स्करल ने झन्नाटेदार किक लगाते हुए गेंद जाल में उलझा दी। यह गोल 93वें मिनट में लगाया गया। चेल्सी के इस खिलाड़ी का टूर्नामेंट में यह पहला गोल है।

मुकाबले का दूसरा गोल ओजिल के नाम रहा। उन्होंने साथी खिलाड़ी के सटीक पास पर 120वें मिनट में गेंद जाल में उलझा दिया। इसके बाद अब्देलमोमेने दाबू ने 121वें मिनट में अल्जीरिया की ओर से एक गोल लगाकर राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।