वित्तीय साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूत बढ़त दर्ज की गई
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 412.84 अंकों की तेजी के साथ 38,545.72 पर और निफ्टी 124.95 अंकों की तेजी के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,593.65 के ऊपरी स्तर और 38,148.44 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 11,588.50 के ऊपरी और 11,452.45 के निचले स्तर पर रहा.
सेंसेक्स के एचसीएल टेक (3.84 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.36 फीसदी), यस बैंक (2.71 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.64 फीसदी) और , सनफार्मा (2.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. वहीं गिरावट वाले शेयर ओएनजीसी (2.06 फीसदी), टाटा स्टील (1.73 फीसदी), बजाज ऑटो (1.53 फीसदी),पॉवरग्रिड (1.00 फीसदी) और एनटीपीसी (0.80 फीसदी) हैं.
टाटा स्टील ने 403.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
रुपया 10 पैसे मजबूत
वहीं शुक्रवार के कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 69.24 प्रति डॉलर पर है. बता दें कि गुरुवार को रुपया करीब 47 पैसे कमजोर होकर 69.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इससे पहले बुधवार को रुपया महज 2 पैसे की गिरावट के साथ 68.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.