वन रैंक वन पेंशन के लिए सैनिकों ने शुरू की भूख हड़ताल
नई दिल्ली। लंबे समय से वन रैंक वन पेंशन के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार कर्नव पुष्पेंद्र सिंह और हवलदार मजोर सिंह ने भूख हड़ताल शुरू की है।
15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद नाराज हुए पूर्व सैन्य कर्मियों ने आंदोलन तेज करने की जानकारी देते हुए 24 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू करने की धमकी दी थी। हालांकि, 24 अगस्त की बजाय यह भूख हड़ताल सोमवार से ही शुरू कर दी गई है। इस दौरान पूर्व सैन्यकर्मियों ने अपने हाथों में काली पट्टी भी बांध रखी थी।
गौरतलब है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे सैनिक वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में कहा था कि फिलहाल इस पर एक राय नहीं बन पाई है।