नई दिल्ली। सीबीएसई ने ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट यानी एआईपीएमटी परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार http://goo.gl/9bLc4u पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपना रोल नंबर और जन्‍म तिथि दर्ज करनी होगी।

इस परीक्षा में हरियाणा में जींद के रहने वाले विपुल ने टॉप किया है। उन्‍होंने 12वीं की परीक्षा में 90 फीसद अंक हासिल किए थे। विपुल ने बताया कि उन्‍हें एआईपीएमटी में अच्छे परिणाम हासिल करने की उम्‍मीद थी।

दूसरे स्‍थान पर राजस्‍थान की कौशी तिवारी हैं। उन्‍होंने 12वीं की परीक्षा में 86.3 फीसद अंक हासिल किए थे। उन्‍होंने बताया कि एंसर की मिलने के बाद उन्‍हें उम्‍मीद हो गई थी कि वह टॉपर बनेंगी। दोनों ही टॉपर अनारक्षित श्रेणी के हैं।

मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीती 25 जुलाई को यह परीक्षा दोबारा कराई गई थी। इससे पहले तीन मई को सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक होने के बाद परीक्षा पर उठे सवालों को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी थी।

परीक्षा देश-विदेश में 50 शहरों में 1,065 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके लिए पंजीकरण कराए 6,32,625 में 4,22,859 छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे।

बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था।