चुनाव आयोग बुधवार को लोकसभा चुनाव 2014 के लिए मतदान की तारीखों का एलान करेगा। इस बार छह चरणों में मतदान कराए जाने की उम्मीद है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही केंद्र व सभी राज्य सरकारों और राजनीतिक दलों पर आचार संहिता लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि 16 अप्रैल से शुरू होकर मतदान प्रक्रिया 13 मई को संपन्न कराई जाएगी, जबकि नतीजे 16 मई, 2014 को घोषित हो जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और दो अन्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा व एसएनए जैदी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस चुनाव आयोग मुख्यालय के बजाय विज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर छह चरण में पूरा होगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल पहली जून को समाप्त होगा और नई लोकसभा का गठन 31 मई तक होना है। माना जा रहा है कि 16 अप्रैल से शुरू होकर मतदान 22, 23, 30 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को छह चरणों में संपन्न होंगे। लोकसभा चुनाव के महासमर में कूदने वाले प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 16 मई को हो जाएगा। लोकसभा चुनावों के साथ तेलंगाना सहित आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी चुनाव कराए जाएंगे।