नई दिल्ली। राहुल गांधी के अचानक विदेश जाने की अफवाहों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार रात को स्पष्ट किया कि वह एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर गए हैं। राहुल ऐसे समय पर विदेश गए है जब बिहार चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज है।

पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका के कॉलरोडो स्थित एस्पेन गए हैं। सम्मेलन में विभिन्न (सरकारी और निजी) क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा हम कांग्रेस नेता के विदेश दौरे से संबंधित सभी अफवाहों को खारिज करते हैं।’

हालांकि उन्होंने सम्मेलन की तिथि या राहुल के विदेश दौरे की अवधि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इससे पहले दिन में एआइसीसी ब्रीफिंग में सुरजेवाला ने कहा था, ‘राहुल गांधी निजी कारणों से थोड़े दिनों के लिए विदेश यात्रा पर हैं और जल्द ही स्वदेश लौटेंगे।’

दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या राहुल आज लंदन रवाना हुए हैं? क्या इसका मतलब है कि वह एक बार फिर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं? मालूम हो, इस वर्ष की शुरुआत में संसद का बजट सत्र शुरू होने पर राहुल 56 दिन की छुट्टी पर विदेश गए थे। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाईं गईं थीं।

दिलचस्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी छह दिवसीय यात्रा के लिए गुरुवार सुबह से अमेरिका में होंगे।