मॉब लिंचिंग: षड्यंत्र रचने वालों के गांव खिड़किया से 2 हिरासत में, इनमें वो युवक भी- जिसे किसान उठा ले गए थे, बाकी आरोपी गुजरात भागे
- आरोपियों की तलाश में पुलिस जंगल-मजरों की खाक छान रही, महिलाएं और बच्चे ही गांव में मौजूद
- 5 फरवरी को 6 किसानों पर भीड़ ने पत्थर-लाठी से हमला किया था, इसमें एक किसान की मौत हो गई थी
धार. जिले के खिड़किया में मॉब लिंचिंग की घटना पूर्व नियोजित थी। हालांकि बदमाशों को ये अंदाजा नहीं था कि इसमें हत्या हो जाएगी। पुलिस लगातार इस मामले में वीडियो के आधार पर सर्चिंग कर रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर कुछ गांवों-मजरों में भेजी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले रखा है। ये दोनों पिता-पुत्र हैं और षड्यंत्रकर्ता आरोपियों के गांव से ही हैं। पुलिस अभी पूछताछ में जुटी है, ताकि फरार आरोपियों की लोकेशन पता कर उन्हें भी पकड़ा जा सके। इसलिए अभी खुलासा नहीं किया जा रहा। इधर, मुख्य आरोपियों के गुजरात भागने की सूचना भी है। 5 फरवरी को एडवांस दिए रुपए लेने गए 6 किसानों को भीड़ ने पत्थर, लाठी से पीटा था, जिसमें कार ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि 5 किसानों को गंभीर चोट आई थी। यह सभी किसान उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया के रहने वाले हैं।