मैं केवल खुशियां बांट रहा था : सोनू निगम
हाल ही में एक हवाई जहाज में गीत गाने के बाद से गायक सोनू निगम विवादों में हैं। कारण कि इस बात के लिए क्रू मेंबर्स को सस्पैंड किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी को सोनू निगम जोधपुर से मुंबई के लिए उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्लेन में ही गाना गाया। मगर हवाई जहाज में उनका गीत गाना डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को अच्छा नहीं लगा है। यही कारण है कि उन्होंने उक्त प्लेन के क्रू मेंबर्स को सस्पैंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। साथ में एअरलाइन्स को भी नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न एअरलाइन्स का भी लाइसेंस रद्द कर दिया जाए?
डीजीसीए के इस कदम पर सोनू निगम ने कहा ‘मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं। यह तो क्रू मेंबर्स के साथ ज्यादती है। मुझसे तो किसी भी अथॉरिटी की ओर से संपर्क नहीं किया गया है। मैं भी इस प्रकरण में जुड़ा हूं। मैं क्रू की ओर से बात रख रहा हूं।’
प्लेन में सवार किसी यात्री ने इस दौरान तैयार किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
सोनू ने बताया ‘क्रू की गलती नहीं है। उन लोगों को सस्पैंड करना गलत कदम है। उन्होंने मुझसे गाने के लिए नहीं कहा। यात्रियों ने मुझसे निवेदन किया था। मैं केवल खुशियां बांट रहा था।’
सोनू के साथ ही कई यात्री भी गीत गा रहे थे। सोनू ने कहा ‘मैंने जिस समय गाना गाया उस समय किसी भी तरह की घोषणा नहीं की जा रही थी। सीट बेल्ट बांधने का भी मसला नहीं था। फ्लाइट के दौरान रक्षा और सुरक्षा की बातें मैं भी समझता हूं।’
अथॉरिटीज के कदम पर सवाल उठाते हुए सोनू ने कहा ‘ मैंने तो देखा है कि एअरक्राफ्ट्स में फैशन शो होने तक का कंसेप्ट विदेशों में हैं। वहां तो तो पायलट और क्रू मेंबर्स यात्रियों को चुटकुले सुनाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस बात में कुछ भी गलत है।’