कांग्रेस
कांग्रेस – फोटो : social media
महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शिवसेना का महाराष्ट्र में सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया है।

 वहीं, राज्य में बदले इस सियासी समीकरण को लेकर आज कांग्रेस ने मुंबई में पार्टी कार्यालय में एक तत्काल बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम को जनादेश के साथ विश्वासघात और लोकतंत्र की सुपारी देना करार दिया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती। इसे कहते हैं: जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी।