मध्यप्रदेश: खुले में शौच करने पर दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, हत्यारा बोला- भगवान ने दिया था आदेश

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन के सामने शौच करने के आरोप में दो बच्चों को दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। सिरसौद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर एस धाकड़ ने बताया कि यह घटना सुबह भावखेड़ी गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों रोशनी (12) और अविनाश (10) को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धाकड़ ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनकी मौत हुई है वो रिश्ते में बुआ-भतीजे लगते हैं और दोनों ही नाबालिग हैं।
हत्यारा बोला- भगवान ने दिया था आदेश
पुलिस के अनुसार जब आरोपी हाकिम यादव से इस मामले में पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने पागलपन का ढोंग शुरू कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि, मुझे रात में सपना आया था, जिसमें भगवान ने कहा कि राक्षसों का संहार करना है, तो मैंने कर दिया।





