samsung galaxy a20s
samsung galaxy a20s – फोटो : social media
Samsung ने अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A20s अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए20एस मे तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में 4000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। इस फोन में 6.5इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।

Samsung Galaxy A20s की भारत में कीमत

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए20एस की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन मलेशिया में इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 699 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 12,000 रुपये है। Galaxy A20s ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में ग्लॉसी फिनिश दी गई है।

Samsung Galaxy A20s की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 और 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन में वी टाइप नॉच है। इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के नाम और वर्जन की जानकारी नहीं दी है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।