मध्यप्रदेशः ‘नैतिक पुलिसिंग’ के नाम पर छात्रा को पीटने के आरोप में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार
इंदौर में नैतिक पुलिसिंग के नाम पर गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक छात्रा से बदसलूकी और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 37 वर्षीय बैंक प्रबंधक को रविवार को गिरफ्तार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है।
भंवरकुआं थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मामले में एक निजी बैंक की राऊ स्थित शाखा के प्रबंधक अमरजीत सिंह (37) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया, सिंह ने शुक्रवार रात गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर एक छात्रा को पीट दिया था।
उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हॉस्टल की अन्य छात्राओं से भी बदसलूकी की थी। शुक्ला ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल की पीड़ित छात्राओं के मुताबिक आरोपी ने यह कहते हुए उनसे बदसलूकी की थी कि वे उसके घर के सामने लड़कों से मिलकर क्षेत्र में अश्लीलता फैला रही हैं।पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।