मथुरा में मोदी का कार्यक्रम: बीमार वाजपेयी को भेजा कार्ड, आडवाणी को नहीं
यूपी के मथुरा में 25 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले एक कार्यक्रम में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन एक अन्य वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नहीं। बता दें कि वाजपेयी बीमार हैं और सालों से घर से बाहर नहीं निकले हैं। हाल में उन्हें भारत रत्न सम्मान भी राष्ट्रपति ने उनके घर पर ही जाकार दिया था।
जिस कार्यक्रम के लिए आडवाणी को नहीं बुलाया गया है, उसका आयोजन दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति की ओर से किया गया है। आयोजनकर्ताओं ने सफाई दी है कि आडवाणी इस समिति के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया है। हालांकि, मोदी भी इस समिति के सदस्य नहीं हैं।
यह आयोजन मथुरा के नगला चंद्रभान गांव के दीनदयाल उपाध्याय धाम में आयोजित होगा। वाजपेयी 2001 में पीएम रहने के दौरान दीनदयाल धाम आए थे। उन्होंने यहां ‘संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना’ की नींव रखी थी। आडवाणी भी यहां 2002 में नेहरू युवा केंद्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जब मोदी यहां होंगे तो वह समिति के 50 आरएसएस मेंबर्स के साथ गुप्त बैठक भी करेंगे। समिति के अधिकतर सदस्य आरएसएस और इसके अन्य सहयोगी शाखाओं के हैं।
समिति के सचिव रोशन लाल के मुताबिक, ”मुझे पता है कि वाजपेयी जी अपने स्वास्थ्य कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन उन्हें निमंत्रण भेजा गया है। वह इस समिति के पहले प्रमुख थे। वह अब भी इससे जुड़े हुए हैं। आडवाणी को इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि वह इस समिति के कभी भी सदस्य नहीं रहे।”
मोदी भी इस समिति के सदस्य नहीं हैं, फिर उन्हें क्यों बुलाया गया, इस सवाल पर रोशन लाल ने कहा, ”हम मोदी जी का सिर्फ स्वागत करेंगे, जो यहां एक पार्टी रैली में संबोधित करने आ रहे हैं। वह एक अलग कार्यक्रम है। मोदी जी यहां धाम में दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण और कमेटी के मेंबर्स से मुलाकात करेंगे।”