उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच जारी विवाद में अब केंद्र सरकार ने सीधा दखल दिया है। केंद्र ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में एलजी ही शासन प्रमुख हैं। नियुक्ति व तबादलों में भी अंतिम फैसला एलजी ही करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के दखल के बाद गृह मंत्रालय की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताया जाता है कि दिल्ली में चल रहे विवाद को लेकर पीएम और गृह मंत्री के बीच गुरुवार रात दो बार बातचीत हुई। बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मामले में पीएम से दखल देने की मांग की थी।
यह नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स से साफ है कि दिल्ली सरकार को पहले से भनक थी कि केंद्र की ओर से इस तरह का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘खबर है कि MHA के साथ बैठकर कुछ भ्रष्ट बाबू फतवा तैयार करा रहे हैं कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग LG के हाथ में ही हो।’ अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘क्या MHA कुछ भ्रष्ट बाबुओं को बढ़ाने के लिए संविधान को ताक पर रखकर ऐसा नियम बनाएगा।’
दिल्ली में ट्रांसफर -पोस्टिंग को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।