लंदन

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की कथित संलिप्तता की स्वतंत्र जांच की मांग को अपनी चुनावी घोषणापत्र में जगह दी है. आगामी आठ जून को होने वाले आम चुनाव के लिए लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की ओर से आज जारी घोषणापत्र में कश्मीर में राजनीतिक बातचीत का संदर्भ भी दिया गया है.

लेबर पार्टी के घोषणापत्र के कूटनीति वाले हिस्से में कहा गया है, ‘‘लेबर पार्टी 1984 में स्वर्ण मंदिर में कार्रवाई में ब्रिटेन की सेना की भूमिका की स्वतंत्र जांच को लेकर प्रतिबद्ध है.’’ इसमें पार्टी ने कहा, ‘‘लेबर सरकार फलस्तीनी राष्ट्र को तत्काल मान्यता देगी. हम कश्मीर, लीबिया, नाइजीरिया, सूडान, दक्षिणी सूडान, सोमालिया और यमन सहित संघर्ष का अनुभव कर रहे क्षेत्रों में राजनीतिक समाधान की दिशा में बातचीत का आग्रह भी करेंगे.’’

‘सिख फैडरेशन यूके’ के प्रमुख भाई अमरीक सिंह ने कहा, ‘‘हम आठ जून से पहले कानूनी दबाव बढ़ाएंगे. ब्रिटिश सरकार अदालतों में सामने आ रही सच्चाई को नजरअंदाज करना चाहेगी.’’