bs yeddyurappa launch bjp manifesto for state says farmers are our prime concern

BJP के घोषणा पत्र में स्मार्ट फोन का भी वादा

हाइलाइट्स

  • BJP के घोषणा पत्र में किसानों, भूमिहीन किसानों के लिए कई बड़े वादे
  • कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी ने भी किया बीपीएल परिवारों को स्मार्ट फोन देने का वादा
  • बीजेपी ने सस्ता खाना खिलाने के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन का भी वादा किया
  • कॉलेज छात्रों को फ्री में लैपटॉप, भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे 2 लाख
बेंगलुरु
कर्नाटक में चुनाव प्रचार अब आखिरी मोड़ पर पहुंच गया है और बीजेपी + ने प्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने किसान वर्ग और खेती के व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष राहत देने पर जोर दिया। कांग्रेस से आगे बढ़ते हुए बीजेपी ने बीपीएल परिवारों के लिए स्मार्ट फोन और कॉलेज छात्रों के लिए लैपटॉप का वादा किया।

घोषणा पत्र जारी करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से 1.5 गुना तय किया जाएगा। किसानों का कल्याण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। 1,50,000 करोड़ की राशि विभिन्न कृषि योजनाओं के लिए आवंटित की जाएगी। बीजेपी सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर इलाके में पानी पहुंच सके। 5,000 करोड़ रुपए रैथा बंधु मार्केट इंटरवेन्शन फंड के लिए दिए जाएंगे।’