स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट को बचत खाते से जोड़कर ग्राहकों के फायदे का बड़ा फैसला लिया था और अब एक और कदम उठाया है। इस नए फैसले के बाद अब स्टेट बैंक के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के ही कैश निकाल सकेंगे। यह सुविधा देशभर में मोजूद एसबीआई के 16500 एटीएम पर लागू होगी।
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक द्वारा लॉन्च की गई YONO Cash सुविधा में यूजर YONO ऐप के जरिए बिना कार्ड के कैश निकाल सकेंगे। जिन एटीएम में ये फीचर काम करेगा उन्हें योनो कैश प्वाइंट्स कहा जाएगा। योनो कैश को YONO SBI के साथ लॉन्च किया गया है जो कि भारत का पहला एकीकृत बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है जो कि एसबीआई को ऐसी सुविधा देने वाला पहला बैंक बनाता है। कार्डलेस निकासी में कार्ड के भूलने या खोने का डर नहीं रहता है, एसबीआई मान रहा है कि वह योनो कैश फीचर के जरिए ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा और सुविधा प्रदान करके खुश करेगा। योनो कैश के माध्यम से कैश निकासी प्रक्रिया दो तरीकों से सुरक्षित है। पहला ये कि ग्राहकों को योनो एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा और दूसरा लेनदेन के लिए 6 अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। YONO को एंड्रॉइड और आईओएस फोन में चला सकते हैं और वेब पर एक ब्राउजर के जरिए भी इसे चलाया जा सकता है।