Image result for stock market

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही जोरदार गिरावट आई। सुबह 9:31 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 445.98 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के बाद 40,724.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के बाद 11,945 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआकी कारोबार में सेंसेक्स 393.57 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के बाद 40,776.55 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91.75 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के बाद 11,989.10 के स्तर पर खुला था। निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापारिक करारों पर होगी, जिससे बाजार प्रभावित होगा।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, बजाज ऑटो, आईओसी, यूपीएल, एशियन पेंट्स, सिप्ला और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

इसलिए आई गिरावट

दूसरे एशियाई बाजारों में आ रही गिरावट के चलते शेयर बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है। चीन में फैले कोरोनावायरस के बाहर साउथ कोरिया, इटली और मध्य एशिया में फैलने और वहां वायरस से संक्रमित लोगों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से वैश्विक ग्रोथ पर संकट देखा जा रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें आईटी, ऑटो, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 133.11 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के बाद 41,037.01 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के बाद 12,012.55 के स्तर पर था।

डॉलर के मुकाबले 71.89 के स्तर पर खुला रुपया 

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 24 पैसे की गिरावट के बाद 71.89 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 

पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 152.88 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 41,170.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 12,080.85 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार बंद था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 77.26 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के बाद 41,245.74 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 11.45 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 12,114.45 के स्तर पर खुला था।