राजनीतिक उठापटक और घरेलू हिंसा की खबरों के बाद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश से छीने जाने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया जब एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने 25 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी।मीरपुर और फतुल्लाह इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जिसमें पारंपरिक उप महाद्वीपीय चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान की टीम पदार्पण करेगी, जिसे 2009 के बाद ही वनडे मान्यता मिली है। कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का शुरुआती मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 25 फरवरी को फतुल्लाह में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 26 फरवरी को घरेलू टीम के खिलाफ करेगा। फाइनल आठ मार्च को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोटरें के अनुसार पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में भाग लेगा, जिसके सुरक्षा कारणों से भागीदारी पर संदेह बना हुआ था। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। खेल प्रत्येक दिन भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।