अपने समय की मशहूर अदाकारा सुचित्रा सेन का शुक्रवार की सुबह कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहीं सुचित्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.सुबह करीब 8:25 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. सुचित्रा सेन 82 साल की थीं और बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में भी काम किया था.बेटी मुनमुन सेन गुरुवार पूरी रात उनके साथ ही थीं और सुबह ही सुचित्रा के पास से गईं थी. फेंफेड़े में इनफेक्शन के चलते उन्हें 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था.

उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पहले ही बताया था कि बड़ी उम्र के साथ-साथ मधुमेह और थायराइड होने के कारण भी उनकी सेहत सुधरने में बाधा पैदा हो रही थी.

सुचित्रा सेन ने प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मों देवदास, आंधी के साथ बंगाली फिल्मों अग्निपरीक्षा, सप्तपदी, और दीप ज्वाले जय में भी अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. 1972 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था.